MP

शिवराज की मंत्री के बोल- वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोग PM केयर में डोनेट करें 500 रुपए

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि जो लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं और समर्थ हैं वे पीएम केयर में 500 रुपए डोनेट करें।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) फ्री वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करने वाले पोस्टर लगा रही शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि जो लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं और समर्थ हैं वे पीएम केयर में 500 रुपए डोनेट करें।

मंत्री ठाकुर ने यह बात इंदौर में कही। उनका यह वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसमें वे यह कहती नजर आ रही हैं कि वैक्सीन के एक डोज की कीमत 250 रुपए है। ऐसे में जो लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं और जो समर्थ हैं उन्हें पीएम केयर में 500 रूपए डोनेट करना चाहिए।

मंत्री यह भी कहते नज़र आ रही हैं कि इसकी शुरुआत वे खुद से कर रही हैं। इस अपील के पीछे मंत्री तर्क दे रहीं हैं कि कोविड की विसंगतियों की वजह से सब व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यदि प्रभु ने हमें सक्षम और समर्थ बनाया है, तो जो वैक्सीन हमें लगी है उसकी कीमत यानी 500 रुपए हमे पीएम केयर में डोनेट करना चाहिए।

मंत्री के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। युवक कांग्रेस के दीपक खत्री ने मंत्री उषा ठाकुर के वीडियो को टवीट करते हुए लिखा कि इसलिए ही लोग भाजपा लुटेरी पार्टी कहते हैं यह साबित भी हो गया है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

उषा ठाकुर पहले भी कई बयानों से चर्चाओं में आ चुकी हैं। वे कोरोना से बचाव के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर पूजा अर्चना करते भी नजर आई थीं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पर्यावरण किए जाने का अनुरोध भी जनता से कर चुकी हैं। वंदे मातरम को लेकर भी उनका बयान बेहद सुर्खियों में रहा था।

Back to top button