MP

आज से रेस्टोरेंट में बैठकर नहीं खा सकेगें खाना, सिनेमाघर-स्विमिंग पूल बंद

कोरोनावायरस की दूसरी लहर मध्यप्रदेश को जकड़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को 1712 कोरोना मरीज मिले हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोनावायरस की दूसरी लहर मध्यप्रदेश को जकड़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को 1712 कोरोना मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित भोपाल और इंदौर में मिल रहे हैं। बुधवार को इंदौर में 477 और भोपाल में 385 मरीज मिले हैं। इसके बाद से सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने अब फैसला लिया है कि गुरुवार से भोपाल और इंदौर में रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में दोगुनी हो गई है। इसको देखते हुए सरकार ने आने वाले रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में संडे को लॉकडाउन का फैसला किया है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पिछले रविवार से ही इसे लागू किया जा चुका है। अब प्रदेश के 7 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। जिन 13 जिलों में रोजाना 20 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहां के लिए कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। यहां गुरुवार से सिनेमा, स्वीमिंग पूल फिर बंद हो जाएंगे। रेस्टोरेंट खुलेंगे लेकिन बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे, पैकिंग कराकर घर ले जा सकेंगे। इन 13 जिलों में सार्वजनिक होली मनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर के अलावा ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, उज्जैन, सागर, खरगोनन, बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर व बड़वानी भी शामिल हैं।

त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर पर भीड़ को रोकने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य अतिरिक्त सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है कि होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद-उल-फितर के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठा सकते हैं।

Back to top button