MP

वाह जी वाह: खुद के खरीदे खिलौने, खुद को ही करा लिए दान?

विवादों में आया सीएम शिवराज का आंगनवाड़ी बच्चों के लिए सड़कों पर खिलौने मांगने का कार्यक्रम। विधायक पीसी शर्मा का बड़ा आरोप।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंगनवाड़ी बच्चों के लिए सड़कों पर खिलौने मांगने का कार्यक्रम विवादों में आ गया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के लिए खिलौने पहले ही खरीद लिए गए थे, इन खिलौनो को नगर निगम की गाड़ियों में भरकर लाया गया था।

भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है। तस्वीरों में नगर निगम की गाड़ी में वही खिलौने भरे दिखाई दे रहे हैं जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सजे-धजे हाथ ठेले पर दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने लिखा कि- क्या यह यह वही खिलौने हैं जो नगर निगम भोपाल की गाड़ी में खरीद कर लाये गये थे ? स्वयं के खरीदे खिलौने , स्वयं को दान करवाना कोई प्रदेश के छपास रोगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सीखे-

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज के इस कार्यक्रम को नौटंकी करार देते हुए गंभीर सवाल उठाए थे। कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह को जो करना है, वह तो वह करते नहीं लेकिन जब भी कुछ करने का समय होता है, जवाबदारी निभाने का समय होता है तो जवाबदारी निभाने की बजाय जिम्मेदारी से भाग कर इवेंट-नाटक-नौटंकी में लग जाते हैं।

कमलनाथ ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकारी खजाने से आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद नहीं की जा सकती है, उन्हें खिलौने नही दिये जा सकते है सामग्री नही दी जा सकती है ,क्या सरकार उसके लिये सक्षम नही है..? क्या प्रदेश का खजाना सिर्फ इवेंट-आयोजन-अभियान व खुद के प्रचार-प्रसार पर लुटाने के लिए है , करोड़ों के चुनावी आयोजनो के लिये है..?

गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में मंगलवार को विवेकानंद चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलामीटर क्षेत्र में पैदल चलते हुए आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री जन सहयोग से जुटाई थीं। मुख्यमंत्री के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि प्रदेश में संचालित ‘एडाप्ट एन आंगनवाड़ी’ अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनता की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए सीएम शिवराज ने खुद जनता से आव्हान किया कि आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान करें। सरकार के मुताबिक़ अगर स्वैच्छिक सहयोग मिलता है तो इन केंद्रों की उपयोगिता बढ़ जाएगी और वे बच्चे भी आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचेंगे जो वर्तमान में नहीं आ रहे हैं।

Back to top button