National

चुनाव के बीच जवानों पर हमला न हुआ तो हारेगी BJP, फिर वायरल प्रशांत किशोर का दावा

बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत के बाद चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

भोपाल (जोश होश डेस्क) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत के बाद चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रशांत किशोर एक साक्षात्कार के दौरान यह कहते नजर आ रहे हैं कि पैरा मिलिटी फोर्स पर कोई हमला होने जैसी अप्रत्याशित घटना से ही पश्चिम बंगाल का चुनावी परिदृश्य बदल सकता है। अन्यथा भाजपा किसी भी सूरत में टीएमसी से अपनी हार का अंतर कम नहीं कर पाएगी।

प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बैनर्जी के रणनीतिकार हैं। इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल के राहुल कंवल के साथ साक्षात्कार में प्रशांत किशोर ने यह दावा किया था। उनसे सवाल किया गया था कि ऐसा क्या हो सकता है जिससे भाजपा आपके दावे के मुताबिक 100 सीट से आगे निकल सकती है।

इस पर प्रशांत किशोर ने जवाब दिया था कि पैरा मिलिटी फोर्स पर कोई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण हमला ही बंगाल के परिणाम को बदल सकता है। ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा कितनी भी ताकत लगा ले परिणाम टीएमसी के पक्ष में ही रहेंगे।

यह साक्षात्कार करीब एक महीने पुराना है। अब बीजापुर में नक्सली हमले के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर प्रशांत किशोर ने यह भविष्यवाणी किस आधार पर की थी।

कांग्रेस प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने भी एक टीवी डिबेट में इस आरोप को दोहराया है

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा दो अंकों से ज्यादा सीट जीतेगी तो वह अपना प्रोफेशन छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर के इस दावे से सियासत गर्मा गई थी।

प्रशांत किशोर 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के रणनीतिकार भी रहे थे। भाजपा केे आक्रामक प्रचार और नरेंद्र मोदी को ब्रांड बनाने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका मानी जाती है।

Back to top button