MP

BJP विधायक का पत्र, क्यों उठा रहा शिवराज के सुशासन पर सवाल ?

पंधाना के विधायक राम दांगोरे ने खंडवा के जामनिया में एक बालिका की रेप के बाद हत्या किए जाने के बाद शासकीय तंत्र की असंवेदनशीलता पर सवाल उठाए हैं

भोपाल (जोशहोश डेस्क) एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)की कन्या पूजन करते रोजाना तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। वहीं रोज ही प्रदेश के किसी न किसी इलाके से बच्चियों के साथ ज्यादती की खबरें आ रही है। इस बीच पंधाना के विधायक राम दांगोरे ने खंडवा के जामनिया में एक बालिका की रेप के बाद हत्या किए जाने के बाद शासकीय तंत्र की असंवेदनशीलता पर सवाल उठाए हैं। विधायक राम दांगोरे ने पत्र में जिन बातों का हवाला दिया है वह शिवराज सिंह चौहान के सुशासन पर बड़े सवाल उठा रही हैं।

विधायक दांगोरे न शिवराज को लिखे पत्र में बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के परिजनों से अस्पताल में तीन हजार रुपए की मांग की गई। विधायक ने इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

इसके अलावा विधायक ने पत्र में संबंधित थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की मांग की। विधायक ने बताया कि धनगांव के थाना प्रभारी बच्ची के शव को अस्पताल में ही छोड़ आए। टीआई पर महिलाओं को अपशब्द कहने का आरोप भी विधायक ने लगाया।

विधायक ने यह भी लिखा कि घटना के 24 घंटों के भीतर ही गवाहों को जान से मारे जाने की धमकियां भी मिल रही हैं।

विधायक का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाये। कांग्रेस ने ट्वीट कर शिव के राज को सबसे नकारा, निकक्मा और जंगली शासन बताया।

क्या है मामला
खंडवा के जामनिया गांव में 45 वर्षीय दुकानदार दिलावर ने 13 साल की बालिका से ज्यादती कर उसकी हत्या कर दी थी। बालिका उसकी दुकान पर बिस्किट लेने आई थी। पुलिस ने दिलावर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Back to top button