National

एसी में सोता किसान सबको दिखता है, 7 महीने से जो घर नहीं लौटा वो किसान क्यों नहीं दिखता?

किसान नेता राकेश टिकैत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) किसान आंदोलन के सात महीने पूरे हो चुके हैं। कृषि कानूनों के विरोध में बीते सात महीने से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में वे एक टेंट में सोते नजर आ रहे हैं। टेंट में एसी भी लगा है।

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स किसान आंदोलन के साथ राकेश टिकैत पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं-

इधर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान अब अपना आंदोलन एक बार फिर तेज करने की बात कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत के मुताबिक पिछले सात महीने से हमारा आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार को शर्म नहीं आती? कोरोना की तीसरी वेव आती है तो भी हम यहीं रहेंगे। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा।

इससे पहले टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी थी कि 26 तारीख हर महीने आती है। सरकार इस बात को याद रख लें। चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं, 25 लाख किसान भी यही हैं और 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख लें।

Back to top button