National

ट्रेन में रात की नींद लेना पड़ सकता है महंगा, रात के सफर के वसूलेंगे ज्यादा दाम

यदि रेलवे इसे लागू कर देता है, तो ट्रेन में रात की यात्रा के लिए 10% तक ज्यादा किराया देना पड़ सकता है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) रेलवे में अगर आपको सफर करना है तो जेब को और मजबूत कर लीजिए, क्योंकि रेलवे बहुत जल्द आपसे रात में सफर करने के ज्यादा पैसे वसूलने की तैयारी कर रहा है। जी हां यदि आप रात को ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको टिकट के ज्यादा दामों का भुगतान करना होगा।

रेलवे प्लेटफार्म टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रेलवे के अधिकारियों ने कई बदलाव की रूपरेखा परिवर्तन संगोष्ठी में रखी। रेलवे अपने सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी में जुटा हुआ है। छह श्रेणी में 5 -5 प्रमुख सुझावों को रेलवे में बाटा गया है। इसमें उत्तर-पश्चिम रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) तरुण जैन का सुझाव रेलवे बोर्ड ने राजस्व बढ़ाने के मामले में टॉप-5 में शामिल किया है।

तरुण जैन का सुझाव
रेलवे किलोमीटर के हिसाब से किराया तय करती है। यह परंपरा अब पुरानी हो चुकी है। अधिकतर यात्री रात में सफर करना पसन्द करते हैं। जैसे जयपुर से भोपाल के लिए रात की ट्रेन मुनासिब रहती है, जो सुबह 6 से 7 बजे भोपाल पहुंचा देती है। ऐसे में इन दोनों स्टेशन को एक सेक्टर के रूप में चिन्हित कर दोनों स्टेशनों के बीच का किराया 10% बढ़ा दिया जाए। ऐसा सभी ट्रेनों में सेक्टर के अनुसार हो, न कि दो स्टेशन के बीच केवल दूरी के हिसाब से।

यदि रेलवे इसे लागू कर देता है, तो ट्रेन में रात की यात्रा के लिए 10% तक ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। यह किराया दो स्टेशनों के बीच रात की यात्रा की डिमांड का आकलन कर इन स्टेशनों को सेक्टर के रूप में तय कर वसूला जाएगा।

Back to top button