MP

पुलिस कांस्टेबल परीक्षाएं नहीं होगी स्थगित : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने 4,200 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। बोर्ड ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। जिसके बाद उम्मीदवार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जीएडी राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से मिले थे। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज 9 जनवरी ट्वीट कर परीक्षा को पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार ही कराने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि, 4200 पदों पर होने वाली इस भर्ती की परीक्षा के लिए पहले आवेदन 31 दिसंबर से भरे जाने थे। बाद में इसे बढ़ाकर 8 जनवरी किया गया था। पहले से जारी रूलबुक के अनुसार 8 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। जिसे सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी बता कर फिर स्थगित कर दिया गया था।

गृहमंत्री ने कहा – निर्धारित तारीख को ही होगी परीक्षा

आज याने 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4200 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित नहीं की गई है। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार 6 मार्च से शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद जल्द ही आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रक्रिया स्थगित होने की वजह

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा ने बताया कि एमपीपीईबी सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय ईडब्ल्यूएस 10वीं और 12 वीं कक्षा के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा नहीं थी।

यह भी था कारण

एमपी पुलिस में ये भर्तियां चार साल बाद निकल रही हैं। ऐसे में हजारों उम्मीदवार ओवरऐज होने से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। इसे लेकर उम्मीदवार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जीएडी राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से मिले थे। उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 37 साल करने की मांग कर रहे हैं। अधिक आयु वालों की मांग है कि ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वालों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाली अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है।

कुल रिक्तियों में से 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के लिए हैं और 3,862 कांस्टेबल (जीडी) के लिए हैं। आवेदन करने वालों को दसवीं या बारहवीं कक्षा के लिए योग्य होना चाहिए। जो उम्मीदवार MP पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

Back to top button