Politics

भारत जोड़ो यात्रा पर BJP का दुष्प्रचार फिर एक्सपोज़

भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने एक बार फिर एक तस्वीर को गलत दावे के साथ किया शेयर

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने एक बार फिर एक तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस ने इस दुष्प्रचार का जवाब देते हुए सच सामने रखा है।

दरअसल भाजपा नेत्री प्रीति गांधी और जेडीयू से निकाले गए प्रवक्ता अजय आलोक ने एक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक ट्वीट के साथ दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो है। दरअसल इस ट्वीट का आशय यह था कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ जिस लड़की की तस्वीर है वह एआईएमआईएम सुप्रीमो असदउद्दीन औवेसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा चुकी है।

इस दुष्प्रचार के सामने आते ही कांग्रेस ने सच सामने रख दिया। कांग्रेस ने बताया कि दोनों तस्वीरों में दिख रही लडकियां अलग-अलग हैं। राहुल गांधी के साथ जिस लड़की की तस्वीर है वह केरल स्टूडेंट यूनियन की मीवा एनड्रेलीओ है जबकि ओवैसी के मंच पर नारे लाने वाली लड़की का नाम अमूल्या लीओना है-

इससे पहले राहुल गांधी की एक और तस्वीर को लेकर दुष्प्रचार किया गया था जिसमें वे प्रियंका गांधी की बेटी यानी अपनी भांजी के साथ नजर आ रहे थे। वहीं यात्रा की शुरुआत में ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गलतबयानी भी सामने आई थी जब उन्होंने एक सभा में यह कह डाला था कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से यात्रा तो शुरूकर दी लेकिन वे विवेकानंद स्मारक तक नहीं गए जबकि राहुल गांधी यात्रा शुरू करने से पहले ही विवेकानंद स्मारक पहुंचे थे।

Back to top button