MP

क्या ‘All is Well’ का मैसेज देने में बड़ी चूक कर गई BJP?

दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सुमन शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप।

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) ग्वालियर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। सुमन शर्मा के नामांकन के साथ एक साथ दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से भाजपा ने ‘ऑल इज वैल’ का मैसेज तो दिया लेकिन इस बीच एक बड़ी चूक का आरोप भी पार्टी पर लग रहा है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा करते समय आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा कराते समय उम्मीदवार के साथ 3 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकते हैं लेकिन ग्वालियर में भाजपा ने इस नियम का उल्लंघन किया गया है।

अजयसिंह यादव ने कहा कि ग्वालियर में महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन फार्म जमा कराते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के अन्य नेताओं सहित करीब एक दर्जन लोग उपस्थित थे। यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

अब कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि भाजपा की महापौर प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा कराने के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा स्पष्ट तौर पर खुलकर किये गये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाये साथ ही भाजपा महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाये और इस दौरान वहां उपस्थित तमाम भाजपा नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाये।

गौरतलब है कि ग्वालियर का महापौर कैंडिडेट घोषित करने में भाजपा को सबसे ज्यादा विलंब हुआ था। यहां दोनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद के चलते नाम को लेकर भाजपा में लंबा चिंतन चला था। दोनों ही अपने समर्थकों का नाम आगे बढ़ा रहे थे।

भाजपा की प्रत्याशी सुमन वर्मा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खेमे का माना जाता है और भाजपा ने उनके नामांकन के समय ग्वालियर चंबल के सभी दिग्गजों को साथ लाकर एकजुटता का संदेश देना चाहा है। यही कारण है कि सुमन वर्मा के नामांकन के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभानसिंह पवैया, अनूप मिश्रा जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Back to top button