Paytm में हुआ 1.2 अरब का लेनदेन, 15 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सबसे अधिक लोकप्रिय प्लेटफार्म पेटीएम (Paytm) ने जानकारी दी है कि अपने वॉलेट, यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग भुगतान के तरीकों से फरवरी में 1.2 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन (लेनदेन) हासिल किए हैं। पेटीएम (Paytm) के ट्रांजेक्शन में 15 प्रतिशत की वृद्धि (महीने-दर-महीने) दर्ज की गई है।

कंपनी (Paytm) के 15 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स (उपयोगकर्ता) हैं। कंपनी ने कहा कि इसने देश के दूर-दराज के इलाकों तक भी पहुंच स्थापित की है और उसने 99 प्रतिशत पिन कोड के साथ एक मजबूत प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा स्थापित करने का काम किया है।

पेटीएम के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा, “तकनीकी प्रगति को शामिल करके अब हम अपने पेटीएम ऑल-इन-वन एंड्रॉएड पीओएस डिवाइस और साउंडबॉक्स के साथ डिजिटल भुगतान क्रांति की अगली लहर लेकर आए हैं।”

यादव ने कहा, “स्ट्रीट हॉकर्स, छोटे दुकानदार हमारे साउंडबॉक्स को अपना रहे हैं, जिससे डिजिटल भुगतान पर भरोसा कायम करने में मदद मिली है, क्योंकि अब उन्हें हर भुगतान पर पुष्टि (कंफर्मेशन) मिलती है।”

पेटीएम (Paytm) ने कहा कि यह 1.7 करोड़ से अधिक मर्चेंट्स के लिए अपने उत्पादों को रिफाइनिंग कर रहा है, कंपनी ने बताया कि देश के 6 लाख से ज्यादा गांवों तक डिजिटल पेमेंट की सुविधा पहुंचाई गई है। वहीं 20 लाख से ज्यादा मर्चेट्स को ट्रेनिंग दी है, ताकि वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में मदद कर सकें।

कंपनी ने यह भी कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक मर्चेट पार्टनर एक अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक रखते हैं और अपनी नई-उम्र की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से लाभान्वित होते हैं। कंपनी ने कहा, “एक अन्य लोकप्रिय सेवा पेटीएम पोस्टपेड है, जो माइक्रो-क्रेडिट प्रदान करती है और यह अपनी लॉन्चिंग के छह महीने के भीतर पहले ही 70 लाख से अधिक यूजर्स हासिल कर चुकी है।”

Exit mobile version