NationalTechnology

Instagram पर रोज़ाना पोस्ट होती हैं 10 करोड़ फोटो, 90% युवतियां पोस्ट करने से पहले करती हैं एडिट

नए अध्ययन में सामने आया है कि 90 प्रतिशत युवतियां ऑनलाइन पोस्ट करने से पहले अपने फोटो को एडिट करती हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) स्मार्टफोन के जमाने में अपने बेहतरीन फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का चलन है। इस बीच एक नए अध्ययन में सामने आया है कि 90 प्रतिशत युवतियां ऑनलाइन पोस्ट करने से पहले अपने फोटो को एडिट करती हैं या फिर इन्हें और बेहतरीन बनाने के लिए एक फिल्टर का उपयोग करती हैं।

युवा महिलाएं अपने फोटो ऑनलाइन शेयर करने के मामले में काफी सेंसिटिव हैं और इसे लेकर वह काफी सोचती भी रहती हैं। कोविड-19 महामारी के बाद इसका चलन और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें_ध्यान दें, Instagram पर DM करने पर होगा अकाउंट ब्लॉक

रिसर्च में बताया गया है कि वे अपने स्किन टोन को हटाने के लिए फिल्टर या एडिट का इस्तेमाल करती हैं। वह अपने जबड़े या नाक को भी एडिट करके अच्छी तरह से शेप देती हैं। यही नहीं, अगर उन्हें फोटो में अपना वजन अधिक लगता है तो वह फोटो को इस प्रकार से एडिट करती हैं कि उनका वजन कम दिखे। इसके अलावा वह अपनी स्किन और चमकाने के साथ ही अपने दांतों को लेकर भी काफ़ी सोचती रहतीं है और इसके लिए विभिन्न फिल्टर का इस्तेमाल करती हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के रोसलिंड गिल फ्रॉम सिटी ने एक बयान में कहा, “अकेले इंस्टाग्राम (Instagram) पर हर दिन लगभग 10 करोड़ फोटो पोस्ट की जाती हैं।”

यह भी पढ़ें_Snapchat के 26.5 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स, 500 करोड़ स्नैप रोज़ हो रहे पोस्ट

गिल ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से उन्हें ‘लाइक’ और तारीफ मिलती है, जिससे वह काफी खुश होती हैं, लेकिन ज्यादातर युवा महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी चिंता का विषय भी रहता है। अध्ययन के लिए शोध दल में ब्रिटेन में लगभग 200 युवा महिलाएं और अन्य लोग शामिल थे।

अध्ययन में शामिल युवा महिलाओं ने नियमित रूप से कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के लिए विज्ञापन या पुश नोटिफिकेशन देखने की बात कही और साथ ही माना कि वह विशेष रूप से दांतों को सफेद करने और होंठों के साथ ही स्तन और नाक इत्यादि की शेप को अपने हिसाब से कम और अधिक करने का कार्य करती हैं।

Back to top button