नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सोशल मीडिया पर नेशनल न्यूज चैनल NDTV के बिकने और चैनल के स्टार एंकर रवीश कुमार के इस्तीफे की खबर वायरल हो रही है। कुछ वेबसाइट पर भी रवीश कुमार के इस्तीफे की खबर दिखी है। इसके बाद रवीश कुमार और उनकी नई नौकरी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
अब रवीश कुमार ने स्वयं अपने इस्तीफे को लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी ही नहीं देश भर में नौकरी के हालातों का जिक्र किया। पढ़िए रवीश कुमार की फेसबुक पोस्ट-
गौरतलब है कि NDTV पर रवीश कुमार का प्रोग्राम प्राइम टाइम बेहद चर्चित हैं। आम जान से जुड़े मुद्दों पर सरकारों पर सवाल खड़े करने का रवीश का बेबाक अंदाज़ बेहद पसंद किया जाता है। फेसबुक पर रवीश कुमार के 25 लाख फॉलोवर हैं वही ट्विटर पर भी उन्हें 19 लाख लोग फॉलो करते हैं। हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए रवीश कुमार को वर्ष 2019 के ‘रैमॉन मैगसेसे’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।