मंदिर में डांस: युवती ने मांगी माफी, जानिए क्या बताया वीडियो बनाने का कारण
युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट करते हुए मामले को तूल न दिए जाने की अपील भी की है।
छतरपुर (जोशहोश डेस्क) मंदिर परिसर में डांस के वायरल वीडियो पर विवाद के बाद डांसर युवती ने माफी मांगी है। युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट करते हुए मामले को तूल न दिए जाने की अपील भी की है। साथ ही वीडियो बनाने के पीछे का कारण भी युवती ने बताया है।
छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर परिसर में आरती साहू नाम की युवती ने डांस का वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद की स्थिति बन गई थी। हिंदूवादी संगठन इस पर आपत्ति दर्ज करा रहे थे। वहीं मंदिर के महंत ने भी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
अब आरती ने वीडियो बनाये जाने की पीछे अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। आरती के मुताबिक उसके माता पिता बीमार रहते है और घर चलाने की जिम्मेदारी उसके ऊपर है। आरती ने इंस्टाग्राम से होने वाली आय से ही से परिवार के गुजारा होने की बात कही है। आरती के इंस्टाग्राम पर 25 लाख फॉओवर हैं।
आरती ने अपने वीडियो को लेकर भी सफाई दी है। आरती का कहना है कि मैंने जो वीडियो डाला है उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। आरती ने यह भी कहा कि हमसे गलती यह हुई कि हमने मंदिर कैंपस में वीडियो बनाया।
आरती ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो अपलोड कर मंदिर परिसर में शूटिंग के लिए क्षमा मांगी है। साथ ही ये अपील की है कि अब इस मामले को तूल न दिया जाये। हालांकि आरती के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज़ किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इंदौर में श्रेया कालरा नाम की मॉडल का चौराहे पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की बात कही थी और मॉडल को चालान भी भरना पड़ा था।