MP

भोपाल में ऑनर किलिंग:​​​​​​​ लव मैरिज से नाराज़ पिता ने रेप कर बेटी का गला घोंटा

ऑनर किलिंग का निकला समसगढ़ के जंगल में महिला और 8 महीने के बच्चे शव मिलने का मामला, पुलिस ने किया खुलासा

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनर किलिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। समसगढ़ के जंगल में रविवार को महिला और 8 महीने के बच्चे शव मिलने मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा निकला। महिला की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके पिता ने ही की थी। यही नहीं हत्या से पहले कलयुगी पिता ने महिला के साथ रेप भी किया था।

मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक बेटी के आठ महीने के बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर पहुंचा पिता कमल महिला के साथ उसके बेटे का शव दफनाने समसगढ़ के जंगल पहुंचा था। यहां उसने बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने की बात पिता ने अपने बेटे और बड़ी बेटी का भी बताई थी।

रविवार को शव मिलने के बाद पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि थाना बिलकिसगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक वर्ष प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद वह रायपुर चली गई थी। पुलिस को पता चला कि यह युवती कुछ दिन पहले अपनी बहन के घर रातीबड़ आई थी। जब उसका पति बहन घर जानकारी लेने पहुंचा तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर युवक ने पुलिस मे शिकायत दर्ज़ कराई थी।

ऑनर किलिंग का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।

टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि इस आधार पर मृत महिला के पति, मृतिका की बहन, बहन के मकान मालिक एवं उसकी माँ से पूछताछ की गई तो मामले के परत खुलती चली गईं। मृतिका की बहन ने बताया गया कि दिवाली की शाम बहन के पुत्र का निधन बीमारी के कारण हो गया था जिसके अंतिम संस्कार के लिये उसने अपने पिता व भाई को गांव से बुलाया था।

मेरी बहन मेरे पिता व भाई के साथ मोटर साईकिल से बहन के पुत्र की लाश के अंतिम संस्कार के लिये जंगल मे गई थी। यहाँ बच्चे के अंतिम संस्कार के बहाने जंगल मे ले जाकर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है। फोन पर बातचीत में उसके पिता ने हत्या करना स्वीकार किया था। इसके बाद पुलिस ने आऱोपी पिता को बिलकिसगंज से हिरासत में ले लिया।

पुलिस को आरोपी पिता ने बताया कि बड़ी बेटी का फोन आने के बाद अंतिम संस्कार के लिये आते समय रास्ते में ही उसने हत्या की योजना बना ली थी।आरोपी अपने पुत्र व पुत्री के साथ बच्चे के अंतिम संस्कार के लिये समसगढ के जंगल पहुंचा। आरोपी ने बताया कि उसने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया और बेटी के साथ पोते के शव को जंगल के अंदर एक नाले के पास ले गया। यहाँ उसने पोते के शव को जंगल मे फेंक दिया और पुत्री के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी।

यह बात सड़क पर आकर उसने पुत्र को भी बताई और वापस अपने गांव पहुँच गया। आरोपी के पुत्र ने भी बहन से कुपित होकर ऑनर किलिंग की इस योजना में शामिल होना स्वीकार किया। उसने भाईदूज के दिन बड़ी बहन को भी इसकी जानकारी दी थी।

Back to top button