इंदौर बल्लामार कांड में निगमकर्मी का ‘बड़ा’ बयान, क्या झूठ बोल रही तस्वीर?
जिस निगमकर्मी को बैट मारा गया था उसने जिला कोर्ट में कहा- मुझे बैट किसने मारा, यह मैंने नहीं देखा।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) विधायक आकाश विजयवर्गीय से जुड़ा बल्लामार कांड एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल जिस निगमकर्मी को बैट मारा गया था उसने जिला कोर्ट में कहा है कि मुझे बैट किसने मारा यह मैंने नहीं देखा। निगमकर्मी की इस गवाही के बाद इस कांड की तस्वीरें फिर सवालों के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
साल 2019 के इस चर्चित मामले का इंदौर जिला कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया। कोर्ट में निगमकर्मी भवन निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के समय कई सारे लोग मौजूद थे। विधायक के आसपास भी चार-पांच लोग थे। बैट किसके हाथ में था मुझे नहीं पता। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होना है।
निगमकर्मी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्रकार अंशुल सिंह ने घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कौन, किसे पीट रहा है-
वहीं पत्रकार बृजेश राजपूत ने भी निगमकर्मी के बयान पर लिखा-
इस मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए हैं। अब तक इस मामले की सुनवाई भोपाल की विशेष न्यायालय में चल रही थी। अब जनप्रतिनिधियों से जुड़े केस के लिए इंदौर जिला कोर्ट में विशेष न्यायालय बनाए जाने के बाद शुक्रवार को इस मामले की इंदौर में ही सुनवाई हुई थी।
गौरतलब है कि निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुला लिया था। कहा सुनी के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय पर निगमकर्मी को बैट से मारने का आरोप लगा था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। निगम कर्मचारियों से मारपीट मामले में विधायक आकाश समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और तीन बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिल गई थी।