MP

विवादित बयान पर विवेक अग्निहोत्री की बढ़ी मुश्किलें, भोपाल में शिकायत दर्ज़

विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ भोपाल पुलिस में शिकायत, प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की मांग।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपालियों पर अपने विवादास्पद बयान के बाद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ भोपाल पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश करने की मांग की गई है।

भोपाल निवासी अनवर पठान ने अपनी शिकायत में भोपाल को गौरवान्वित करने वाले पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के अलावा शाकिर अली खान जैसे नामों का उल्लेख करते हुए भोपाल की तहजीब का जिक्र किया है। साथ भोपाल की कई शख्सियतों द्वारा अपने नाम के साथ भोपाली उपनाम जोड़े जाने की बात कहते हुए विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।

शिकायत में लिखा है कि विवेक अग्निहोती का बयान भोपालवासियों की भावनाओं को आहत और भोपालवासियों की छवि धूमिल करने वाला है। साथ ही विवेक अग्निहोती के बयान को भारतीय संविधान के भी खिलाफ भी बताया गया है जो देश के हर मनुष्य को बराबरी का हक देता है।

विवाद विवेक अग्निहोत्री ने एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में भोपाल को लेकर कहे शब्दों पर शुरू हुआ है। विवेक अग्निहोत्री इस इंटरव्यू में यह कहते नज़र आये थे कि- मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद चित्र भारती फेस्टिवल में शामिल होने भोपाल पहुंचे विवेक अग्निहोत्री ने इस पर सफाई भी दी थी। विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। जो लोग यह कर रहे हैं वह कश्मीर का सच सामने नहीं आने देना चाहते। दूसरी ओर इस बयान का तीखा विरोध दिखाई दिया था। कांग्रेस नेताओं ने तो भोपाल के अपमान को लेकर विवेक अग्निहोत्री पर एफआईआर दर्ज किये जाने की बात भी कही थी।

गौरतलब है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से चर्चा में आये डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भोपाल और ग्वालियर करीबी नाता है। विवेक अग्निहोत्री ग्वालियर में पले-पढ़े हैं और भोपाल में उनकी पढ़ाई हुई है। उनके पिता डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब एमएलबी) में संस्कृत के प्रोफेसर हुआ करते थे। साल 1971 में विवेक के पिता डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक के रूप में भोपाल आए थे। डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री भोपाल विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल के सेंट्रल स्कूल और फिर BSSS कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

Back to top button