MP

J&K में एनकाउंटर: सतना के सपूत शंकर प्रसाद शहीद, 2 आतंकी ढेर

शहीद शंकर प्रसाद पटेल की पार्थिव देह शनिवार को सतना पहुंचने की उम्मीद।

श्रीनगर/सतना (जोशहोश डेस्क) जम्मू कश्मीर में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों से मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए। मुठभेड़ में 10 जवान घायल भी हुए है वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। शहीद शंकर प्रसाद पटेल की पार्थिव देह शनिवार को सतना पहुंचने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की बस पर आतंकियों ने अलसुबह ग्रेनेड फेंक दिया था। बस में 15 जवान सवार थे। जवाबी कार्रवाई में सीआईएसएफ ने दो आतंकियों को मार गिराया वहीं अन्य आतंकी भाग निकले। मुठभेड़ में एएसआई शंकर प्रसाद शहीद हो गए जबकि 10 जवान घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि CISF का काफिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की आतंकियों चल रही मुठभेड़ को बैकअप देने जा रहा था। शंकर प्रसाद की शहादत की सूचना मिलने पर भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शंकर प्रसाद की शहादत को नमन किया।

शंकर प्रसाद पटेल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक सब इंस्पेक्टर थे। वे सतना जिले के मैहर तहसील के नौगवां गांव के निवासी थे। सप्ताह भर पहले ही अवकाश के बाद उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी।

शंकर प्रसाद के दो बेटे हैं दोनों ही नौकरी करते हैं। परिजनों को मिली सूचना के मुताबिक शंकर प्रसाद की पार्थिव देह को विमान द्वारा जम्मू कश्मीर से जबलपुर या प्रयागराज लाया जा सकता है। इसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव देह सतना पहुंचेगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। उनके दौरे से पहले घाटी में आतंकी गतिविध‍ियां तेज हो गई हैं जिसे लेकर सेना सतर्क है। सेना ने गुरुवार को ही बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित 4 आतंकवादी मार गिराए थे।

Back to top button