सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, नकवी-RCP सिंह का इस्तीफ़ा
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह जिम्मेदारी दी गई है।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब इस्पात मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को आरसीपी सिंह के अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बतौर सांसद मुख्तार अब्बास नकवी और जेडीयू के सांसद आरसीपी सिंह का कार्यकाल सात जुलाई को ख़त्म हो रहा था। नकवी को भाजपा ने और आरसीपी सिंह को जेडीयू ने राज्यसभा के चुनाव में भी उम्मीदवार नहीं बनाया था, तब से ही दोनों का मंत्रिमंडल से जाना तय हो गया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है-
दूसरी ओर यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार अब्बास नकवी को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। देश में जिस तरह हिंदु-मुस्लिम को लेकर जो माहौल बना हुआ है और देश के बाहर अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार की नकारात्मक छवि को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि BJP के तीनो मुस्लिम राज्यसभा सदस्य एमजेअकबर, मुख्तार अब्बास नकवी व सैयद जफर इस्लाम का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनके कार्यकाल के बाद भाजपा का राज्यसभा में कोई मुस्लिम सांसद नहीं होगा और लोकसभा में भाजपा का कोई मुस्लिम सांसद है ही नहीं। ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्टपति पद का उम्मीदवार बना BJP आलोचकों का मुंह बंद करने की रणनीति पर काम कर सकती है।