MP

नर्मदा में गिरी बस-13 मौत, सवारियों की संख्या पर गफलत में सरकार!

अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। नदी से जीवित बचाये लोगों की संख्या को लेकर विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं।

धार (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के धार जिले में सवारियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई। खलघाट के संजय सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए तेज़ रफ़्तार बस नदी में जा गिरी। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस को निकाल लिया गया है। अब नदी से जीवित बचाये लोगों की संख्या को लेकर विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं।

दरअसल पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह दावा किया था कि 15 लोगों को जीवित बचा लिया गया है वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना को लेकर दिए बयान में कहा कि पहले सूचना थी कि बस में 15-16 लोग सवार थे लेकिन अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। एक संभावना इस बात की है कि इतने ही लोग हों।

सरकार की और से जारी बयानों से मृतकों की संख्या को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है।

हादसे के बाद आई शुरुआती रिपोर्ट में बस में सवार यात्रियों के संख्या करीब 40 से 50 बताई गई थी। बस निकाली जा चुकी है ऐसे में अब किसी भी यात्री के जीवित रहने की संभावना न के बराबर मानी जा रही है। बस महाराष्ट्र रोडवेज की है और इंदौर से मुंबई जा रही थी। मारे गए 13 लोगों में 8 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ दुर्घटनाग्रस्त बस MH 40 N 9848 सुबह करीब खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर चाय नाश्ते के लिए रुकी थी। इस होटल के मालिक के मुताबिक़ 12-15 यात्रियों ने उसकी होटल पर चाय-नाश्ता किया था और इस दौरान बाकी सवारी बस में ही बैठी थी। होटल मालिकके मुताबिक अंदर कितनी सवारी यह तो पता नहीं, लेकिन बस में 30 से 35 सवारी होंगी।

Back to top button