MP

मध्यप्रदेश BJP मुख्यालय में हो‎र्डिंग्स घोटाला, फ़र्ज़ी बिल से भुगतान

घोटाले में भाजपा के एक पदा‎धिका‎री की भी भूमिका, चहेती कंपनी के साथ मिलकर पार्टी को लगाया चूना

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश भाजपा मुख्यालय में बड़ा हो‎र्डिंग्स घोटाला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि हो‎र्डिंग्स के नाम पर फर्जी ‎बिल का भुगतान भी हो गया है। घोटाले में भाजपा के एक पदा‎धिका‎री की भूमिका भी बताई जा रही है।

मामला नगरीय ‎निकाय और पंचायत चुनावों से जुड़ा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन चुनावों के दौरान नगर ‎निगम, सभी जनपद पंचायत एवं सभी ‎जिला पंचायतों में प्रचार-प्रसार के ‎लिए तकरीबन 1500 हो‎र्डिंग्स लगना थे, बाद में केवल 16 नगर ‎निगम क्षेत्रों में हो‎र्डिंग्स लगाए गए।

बताया जा रहा है कि हो‎र्डिंग्स लगाए केवल नगर निगम क्षेत्रों में लगाए गए जबकि सभी जनपद पंचायत एवं सभी ‎जिला पंचायतों के नाम पर फर्जी ‎बिल लगाकर इसका भुगतान भी करा लिया गया। पूरे मामले में एक प्रदेश पदा‎धिकारी और उनकी चाहती ‎विज्ञापन कंपनी सुर्ख़ियों में है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बात गया कि चुनावों के एक माह पहले से कुछ कंप‎नियों द्वारा प्रदेश के सभी नगर ‎निगम, सभी जनपद पंचायत एवं सभी ‎जिला पंचायतों में प्रचास-प्रसार के ‎लिए लगभग 1500 हो‎र्डिंग्स के कोटेशन मंगवाए गए थे। ‎जिसके बाद भाजपा के एक पदा‎धिका‎री द्वारा अपनी चहेती कंपनी को हो‎र्डिंग्स लगाने का ठेका ‎दिया गया। कंपनी द्वारा केवल 5 से 6 ‎दिन ही हो‎र्डिंग्स लगाए गए। वो भी केवल नगर ‎निगम क्षेत्र में लगे थे।

इसके बाद भाजपा के तथाक‎‎थित पदा‎धिकारी और कंपनी द्वारा हो‎र्डिंग्स मा‎लिकों को कहा गया ‎कि पार्टी के आ‎देशानुसार यह हो‎र्डिंग्स ‎निःशुल्क लगाना है। इसके बाद ‎विज्ञापन कंपनी ने प्रदेश पदा‎धिकारी के साथ ‎मिलकर भाजपा मुख्यालय से पूरे हो‎र्डिंग्स का ‎बिल प्रस्तुत कर ‎भुगतान ले ‎लिया और-तो-और जहां हो‎र्डिंग्स नहीं लगे थे वहां के फोटो भी ए‎डिट कर संगठन से भुगतान ‎लिया गया है। उक्त पदा‎धिकारी और ‎विज्ञापन एजेंसी की ‎मिलीभगत के कारण 2018 के ‎विधानसभा चुनावों में भी पार्टी की छवि खराब हुई थी।

Back to top button