MP

गौमाता तड़प-तड़प दम तोड़ रहीं, MP सरकार को चीतों की चिंता

लंपी वायरस के प्रकोप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ली हाई लेवल मीटिंग, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उठाये सरकार की नीति पर सवाल

भोपाल (जोशजोश डेस्क) प्रदेश के लंपी वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक लंपी वायरस से 26 जिलों में 101 गायों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग ली वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार की नीति पर सवाल उठाये।

लंपी वायरस का संक्रमण प्रदेश के 26 जिलों में कहर बरपा रहा है। अब तक 7686 गोवंश लंपी वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं इनमे 101 गोवंश की मौत हो चुकी है। खंडवा जिले में वायरस से सबसे ज्यादा 17 गायों ने दम तोड़ा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी प्रदेश में लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में गौमाताओ की इस वायरस से तड़प-तड़प कर मौत भी हो रही है। समय रहते जो आवश्यक कदम सरकार को उठाना थे , वह उन्होंने अभी तक उठाये नहीं है। अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे प्रदेश में गौ माताओं की सुध लेना चाहिए।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश में गौशालाओं की, गौ माताओं की जो स्थिति है, सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही है , उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है , गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है , जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौमाताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है। उसको देखते हुए आज आवश्यकता है प्रदेश में गौ माताओं की, गौशालाओं की सुध लेने की लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौ माताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार इस संबंध में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये। सरकार को गायों की नहीं, चीतों की चिंता है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह लंपी वायरस को लेकर हाई लेवल मीटिंग ली। उन्होंने मीटिंग में जिलेवार जानवरों के प्रभावित होने की जानकारी सके साथ गौशालाओं को इस वायरस से सुरक्षित रखने के संबंध में अधिकारियों से सवाल जवाब किये। साथ ही पशुओं को मुफ्त टीका लगाए जाने की भी घोषणा की।

सीएम शिवराज ने कहा कि अब लंपी वायरस 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। पड़ोसी राज्यों में जिस तरह गाय और बाकी पशुओं की मृत्यु हुई वो दृश्य हमने देखे हैं किसी भी कीमत पर हमें उस स्थिति से बचना है। यह एक तरीके से पशुओं में कोविड जैसा ही है। सीएम शिवराज के निर्देश पर लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए भोपाल में स्टेट लेवल का एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

Back to top button