MPPolitics

BJP विधायक बोले- रेपिस्ट हो बच्चा तो माता पिता को भी मिले 2-3 साल की सजा

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यह कहा कि मेरी सोच तो यह है कि अगर कोई बच्चा बलात्कार करता है तो उसके माता पिता को भी एक दो साल की सजा मिलनी चाहिए।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बलात्कार की घटनाओं पर अजीब बयान दिया है। आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर बच्चा बलात्कार करता है तो उसके माता पिता को भी दो से तीन साल की सजा दी जानी चाहिए।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यह कहा कि मेरी सोच तो यह है कि अगर कोई बच्चा बलात्कार करता है तो उसको तो सजा मिले ही साथ ही उसके माता पिता को भी एक दो साल की सजा मिलनी चाहिए।

आकाश विजयवर्गीय ने अपनी बात पर तर्क भी दिए। उन्होेंने आगे कहा कि बच्चों को बनाने में माता पिता का योगदान रहता है अगर माता पिता ध्यान नहीं देते हैं तो ही बच्चे ऐसे काम करते हैं। आकाश ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं ऐसा कानून ही बना दूंगा।

विधायक यह भी कहते नजर आए कि बच्चों को पैदा करना ही काफी नहीं माता पिता का यह दायित्व है कि उनका बच्चा एक जिम्मेदार नागरिक बने। आकाश इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा विधायक हैं। आकाश उस समय चर्चा में आये थे जब अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद में वे एक निगमकर्मी को बल्ला मरते नज़र आये थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Back to top button