MP

PBD के बाद अब GIS में भी अव्यवस्था, उद्योगपतियों की नाराजगी वायरल

कांग्रेस ने सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए आयोजन को करार दिया घोटाला

इंदौर (जोशहोश डेस्क) प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर में बुधवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद जीआईएस में भी अव्यवस्थाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

बुधवार से प्रारंभ हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कुछ उद्योगपतियों की नाराजगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में उद्योगपति यह आरोप लगाते देखे जा रहे हैं कि उन्हें पैसे लेकर बुलाया गया और प्रवेश भी नहीं दिया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के पास को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति देखी गई।

उद्योगपतियों की नाराजगी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने पूरे आयोजन को लेकर सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए आयोजन को घोटाला करार दिया है-

इससे पहले कांग्रेस ने शिवराज सरकार द्वारा अब तक आयोजित जीआईएस से प्रदेश को मिले निवेश पर भी सवाल उठाए थे-

दूसरी ओर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअली आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय पर हो रही है जब भारत की स्वतंत्रता का अमृतकाल में प्रारंभ हो चुका है। हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं और विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अतुल्य भारत के अद्भुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत और सच में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।आत्मनिर्भर भारत के लिए मुझे आपके साथ मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है उसका रोड मैप तैयार है।

Back to top button