मैं वरुण को गले लगा सकता हूं, RSS की विचारधारा को नहीं: राहुल गांधी
होशियारपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो टूक
होशियारपुर (जोशहोश डेस्क) भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो टूक कहा है कि वे वरुण गांधी को गले लगा सकते हैं लेकिन RSS की विचारधारा को नहीं। साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा के मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए।
राहुल गांधी ने यह बात होशियारपुर में मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि देश की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। RSS और BJP ने चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर कब्जा कर रखा है। जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।
हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर पूछे सवाल को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म समेत किसी भी धर्म में नफरत फैलाने की बात नहीं है। हिंदू धर्म में यह नहीं लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए, धमकाना चाहिए, डराना चाहिए। जो हिंदू धर्म में लिखा है, जो मैंने पढ़ा है, वह उनके बयान का समर्थन महीम करता।
राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश की 40 प्रतिशत संपत्ति पर 1 प्रतिशत अमीरों का कब्जा है, जबकि देश की 50 फीसदी आबादी सिर्फ 3 प्रतिशत संपत्ति की मालिक है लेकिन देश का मीडिया इन चीजों पर सवाल नहीं करता है। ये जो असमानता है इसके खिलाफ ही हमने यात्रा शुरू की है।