सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित, दो दिन में तीन मौत
कुछ महिलायें भी लापता, भोपाल इंदौर हाई-वे पर अब भी यातायात प्रभावित
सीहोर (जोशहोश डेस्क) के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव भारी भीड़ के कारण स्थगित हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन में तीन मौत के मामले सामने आ चुके हैं। मृतकों में दो महिलाओं के साथ एक बच्चा भी शामिल है। कुछ महिलायें लापता भी बताई जा रही हैं। भोपाल इंदौर हाई- वे पर अब भी यातायात सुचारू नहीं हो पाया है।
शुक्रवार को रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आये तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। महाराष्ट्र के जलगांव से माता-पिता बच्चे को लेकर कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। जलगांव के विवेक विनोद भट्ट पत्नी और दो बेटों के साथ गुरुवार को आए थे। उनके 3 साल के बेटे की तबीयत खराब हाेने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले गुरुवार को अकोला और मालेगांव की एक एक महिला ने भी दम तोड़ दिया था। अकोला की रहने वाली 40 वर्षीय मंगला गुरुवार को बेहोश हो गईं थीं। जिला अस्पताल में देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं मालेगांव निवासी महिला की मौत दोपहर में हुई थी।
दूसरी ओर अत्यधिक भक्तों के पहुंचने की वजह से रुद्राक्ष का वितरण भी शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। लोगों की उमड़ी भीड़ से भोपाल से लेकर सीहोर तक गाड़ियों-लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़-भाड़ में कई लोग बीमार हो गए थे।
ट्रेन, बस, अपने साधनों से लोग देशभर से भोपाल-सीहोर में पहुंचे और जो लोग ट्रेन-बसों से आए थे, उन्हें सीहोर कुबेरेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए प्रति व्यक्ति 200 से 1000 रुपए तक का किराया देना पड़ा। ऑटो रिक्शा-लोडिंग वाहनों से लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंचने के लिए भोपाल में लालघाटी के पास हलालपुर में खड़े प्रतीक्षा करते रहे। भोपाल-इंदौर के बीच कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव के कारण कई किलोमीटर का जाम लग गया है जिसमें हजारों वाहन फंस गए थे।