9 सालों में OBC के लिए क्या किया? जनगणना के आंकड़े कब जारी करेंगें PM मोदी?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने माँगा प्रधानमंत्री से जवाब
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह बताएं कि पिछले 9 साल में पिछड़ा वर्ग के लिए आपकी सरकार ने क्या किया? मनमोहन सिंह सरकार ने जो जातिगत जनगणना कराई थी आखिर उसके आंकड़े जारी क्यो नहीं किए जा रहे? मोदी सरकार ने जो 50 फीसदी का आरक्षण कैप लगाकर रखा है उसे समाप्त करने में क्या परेशानी है?
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा में यह सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के संदर्भ में मैं यह कहना चाहता हूँ पिछले 18 – 20 सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, जो पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलना चाहिए वह नहीं मिला है ।वर्ष 2011-12 में हमने मनमोहन सरकार के समय जातिगत जनगणना का काम किया था। जनगणना पूर्ण हो चुकी थी सिर्फ आंकड़े जारी करने का काम बाकी था, लेकिन पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री है, मोदी जी लगातार पिछड़ों की बात तो करते और चुनाव में पिछड़ों के नाम पर वोट भी मांगते है, मगर पिछड़ा वर्ग के लिए करते कुछ नहीं है।
अरुण यादव ने आगे कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते है कि पिछले 9 साल में पिछड़ा वर्ग के लिए आपकी सरकार ने क्या किया वह बताएं। जो हमने जातिगत जनगणना कराई उस पर भी रोक लगाने का काम किया गया है। आखिर जनगणना के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए जा रहे? दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आपने जो 50 फीसदी का आरक्षण कैप लगाकर रखा है उसे समाप्त करने में क्या परेशानी है? पिछड़ा वर्ग की आबादी के लिए आपका क्या एजेंडा और प्लान है यह देश की जनता को बताएं ?
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हम आदरणीय राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देते है कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना की व 50 फीसदी का आरक्षण कैप हटाने की मांग को उठाया। कमलेश्वर पटेल ने पूर्व की यूपीए सरकार के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उच्च शिक्षा में 27 फीसदी का आरक्षण दिया था, जिसका सही तरीके से इम्प्लीमेंट होना चाहिए मोदी सरकार उसे नहीं कर रही है। मोदी सरकार ने अभी 2-3 वर्ष पूर्व मेडिकल एग्जाम में आरक्षण देकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया था जबकि वो कांग्रेस सरकार की देन थी।
कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को गुमराह करने का काम किया है। मोदी जी ने अपने आपको पिछड़ा वर्ग का बता कर वोट तो ले लिया मगर देश मे पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ किया नहीं, इसीलिए पिछड़ा वर्ग अपने आपका ठगा सा महसूस कर रहा है। यही हाल मध्यप्रदेश का भी है।
[पूर्व मंत्री पटेल ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग के दिये। मगर उन्होंने भी पिछड़ा वर्ग को ठगने का काम किया। भाजपा ने कोई भी काम ओबीसी के हित में नहीं किया, देखते देखते पंचायती एवं निकाय चुनाव का जो आरक्षण था उसे कम कर करने का काम किया। साथ ही भर्ती परीक्षाओं में भी आरक्षण नहीं दिया जा रहा जिससे बेरोजगार युवा वर्ग परेशानी उठा रहा है।