MP

BJP को एक और झटका, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप आज कांग्रेस में होंगे शामिल

भाजपा से नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला लगातार जारी, कांग्रेस में शामिल होने भोपाल पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह

भोपाल (जोशहोश डेस्क) चुनाव साल में सत्ताधारी भाजपा की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी से नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक वरिष्ठ नेता पार्टी का दामन छोड़ते नज़र आ रहे हैं। अब इस कड़ी में विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

कुछ दिन पूर्व भाजपा से इस्तीफ़ा देने वाले ध्रुव प्रताप सिंह सिंह शुक्रवार को भोपाल पहुँच चुके हैं। उनके साथ विजयराघवगढ़ विधानसभा के सैंकड़ों समर्थक भी भोपाल पहुँचे है। बताया जा रहा है कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह काफी समय से से पार्टी से नाराज चल रहे थे और वे खुद को पार्टी उपेक्षित बता रहे थे। इसके पहले उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी और संगठन अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुका है।

ध्रुव प्रताप सिंह ने साल 2003 में विजयराघवगढ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा और बीजेपी को जीत दिलाई थी। इसके बाद हालत बदले और कांग्रेस विधायक रहे संजय पाठक के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पार्टी में उनकी उपेक्षा शुरू हो गई।

गौरतलब है कि इसी सप्ताह कटनी की बहोरीबंद के बड़े नेता शंकर महतो (पटेल) भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हैं। शंकर महतो को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेहद ख़ास माना जाता था। महतो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2003 व 2008 के विस चुनाव में महज़ 315 व 600 के लगभग वोट से हारे थे।

Back to top button