BJP सरकार ने MP का ही नहीं, आदिवासियों का भी भविष्य कर दिया चौपट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को मंडला में भरी हुंकार
मंडला (जोशहोश डेस्क) 18 वर्षों की भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश ही नहीं मंडला और आदिवासियों के भविष्य को भी चौपट कर दिया है। आज मंडला का युवा ही नहीं हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है। मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है। आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को मंडला जिले में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव आते ही शिवराज जी की झूठी घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड़ से चलने लगी है। यदि आप सच्चाई का साथ देेंगे तो हम वचन देते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम 500 रुपये में गैस सिलेण्डर देंगे, हर महिला को 1500 रुपये मिलेंगे, पुरानी पेंशन देंगे, किसान कर्जमाफी की जायेगी और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ लिया जायेगा।
कमलनाथ ने कहा कि आने वाला चुनाव आप सबके भविष्य को तय करेगा, नौजवानों के भविष्य को तय करेगा। चुनाव तो होते हैं लेकिन ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ। आज आप केंद्र सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे हैं, मंडला की जनता इस बात की गवाह है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मंडला की जनता शिवराज सिंह चौहान की बड़ी-बड़ी घोषणाओं की भी गवाह है। उदाहरण के तौर पर मंडला मेडिकल कॉलेज की कई बार घोषणा शिवराज जी ने की परंतु जब हमारी सरकार आई तब हमने मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति तुरंत प्रदान की थी, मैं पूछना चाहता हूं कि पेसा कानून लागू करने में भारतीय जनता पार्टी को 18 वर्ष क्यों लग गए? क्या आदिवासी हितों की याद उन्हें पहले नहीं आई? और विडंबना देखिए कि आदिवासियों के पेसा कानून कोऑर्डिनेटर भर्ती में भी घोटाला कर दिया, मतलब साफ है कि कोई भी कानून हो या योजना हो भाजपा के लिए केवल भ्रष्टाचार करने का माध्यम बन जाता है।
कमलनाथ ने कहा कि पांच महीने बाद जो चुनाव हैं, वे चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेंगे, यह जो नौजवान बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं उनका भविष्य सुरक्षित करेंगे। बड़े दुख की बात है कि आज देश में किस प्रकार हमारे जोड़ने और आपसी सामंजस्य की संस्कृति को आघात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, समाज में एक दूसरे के प्रति दुर्भावना फैलाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, नारायण विधायक पट्टा, डॉक्टर अशोक मर्सकोले, भूपेंद्र मरावी, रामू टेकाम, राजेश तिवारी, सुकृति जैन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।