MP में मेट्रो ट्रेन-कमलनाथ की देन, अधूरे प्रोजेक्ट का पूरा क्रेडिट ले रहे CM शिवराज
भोपाल और इंदौर में ट्रायल रन के बाद भी मेट्रो के सफ़र के लिए अभी करना पड़ेगा इंतज़ार
भोपाल (होशहोश डेस्क) इंदोर के बाद भोपाल में पूरे ताम झाम के साथ मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई और करीब पांच किलोमीटर का सफ़र भी मेट्रो में किया। इधर मेट्रो प्रोजेक्ट को कमलनाथ सरकार की देन बता कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तीखा हमला बोला है।
बड़ी बात यह है कि भोपाल और इंदौर में ट्रायल रन के बाद भी मेट्रो के सफ़र के लिए नागरिकों को अभी इंतज़ार करना पड़ेगा इसका कारण प्रोजेक्ट का अभी पूरा न होना बताया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी लाभ के लिए अधूरे प्रोजेक्ट का शिवराज सरकार पूरा क्रेडिट ले रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश की जनता को बरगलाने और ठगने के अपने अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन का दिखावटी शुभारंभ किया है।
उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने 2019 में भोपाल और इंदौर मेट्रो का शिलान्यास किया था। साथ ही इसके लिए कंपनी का निर्माण किया गया था, जिसमें केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बीच 50-50 हिस्सेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने की बात को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। दिसंबर 2022 में भोपाल में मेट्रो ट्रेन और अगस्त 2023 में इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलनी थी लेकिन वह समय पर नहीं चल सकी। जिसकी लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है। .
सुरेन्द्र राजपूत ने सवाल उठाया कि भोपाल इंदोर मेट्रो प्रोजेक्ट को दो-दो साल तक लेट करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नहीं है, तो आखिर किसकी है? और जब भोपाल और इंदौर की जनता को मेट्रो ट्रेन का सफर करना था तब उन्हें सिर्फ ट्रायल रन का तमाशा क्यों दिखाया जा रहा है?
सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि 9 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि जापान की इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ने 0.3 प्रतिशत की दर से इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 12000 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया है लेकिन 7 मार्च 2017 को शिवराज सरकार की तत्कालीन शहरी विकास मंत्री माया सिंह ने स्पष्ट किया कि जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ने कोई भी फंड स्वीकृत नहीं किया है।
सुरेन्द्र राजपूत ने आगे कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि भोपाल और इंदौर मेट्रो का शिलान्यास कमलनाथ जी ने किया था और इसका उद्घाटन भी माननीय कमलनाथ जी ही करेंगे। इस बीच की अवधि में शिवराज सिंह चौहान जी जो भी कुशल अभिनय और नुमाइश आपको दिखाएं उसे आप बर्दाश्त करते रहें क्योंकि यह नुमाइशें भी आखिरकार मध्य प्रदेश की जनता के खून-पसीने और गाढ़ी कमाई से ही हो रही है।