बिग ऑफर: मध्यप्रदेश में फ्री होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रांसपोटेशन?
फ्लाईबिग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का निशुल्क परिवहन के लिए इच्छा जताई है।
भोपाल ( जोशहोश डेस्क) कोरोना के टीके लगाए जाने को लेकर सरकार की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनियों के सेंटर से मध्यप्रदेश तक वैक्सीन लाना फ्री हो सकता है। रीजनल एयरलाइंस फ्लाईबिग ने दवा कंपनियों के सेंटर से कोरोना वैक्सीन को मध्यप्रदेश तक निशुल्क लाने का प्रस्ताव दिया है। फ्लाईबिग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का निशुल्क परिवहन के लिए इच्छा जताई है।
फ्लाईबिग के सीएमडी संजय मांडविया ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि कंपनी कोविड प्रोटोकाल के तहत कोरोना वैक्सीन परिवहन के लिए निशुल्क सेवाएं देने को तैयार है।
राज्ससभा सांसद विवेक तन्खा ने फ्लाईबिग की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट किया- फ्लाईबिग के सीएमडी संजय मांडविया ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में देशप्रेम का अनुपम उदाहरण दिया है।
इससे पहले फ्लाईबिग नए साल के मौके पर जबलपुर के एक स्कूल के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क हवाई यात्रा भी करा चुकी है।
फ्लाईबिग इंदौर की एक रीजनल एयरलाइन है। जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के साथ देश की अन्य टू टियर सिटी में कनेक्टिवटी दे रही है। दिसंबर 2020 से कंपनी ने अपनी सेवाएं देना शुरू किया है।
कौन हैं संजय मांडविया
पायलट से एयरलाइन कंपनी के मालिक बने संजय मांडविया इससे पहले उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जेट एयरवेज खरीदने में रूचि दिखाई थी। लेकिन इसमें सफलता न मिलने पर उन्होंने अपनी क्षेत्रीय एयरलांइस फ्लाईबिग प्रारंभ की है।