MP

गुना से हटाई गईं CSP नेहा की पोस्ट-आईजी इज अवर कल्प्रिट

गुना से हटाई गईं सीएसपी नेहा पचीसिया की विवादित पोस्ट सामने आई है। आईजी अविनाश शर्मा को लेकर लिखी फेसबुक पोस्ट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद हटाए गए कलेक्टर और एसपी को लेकर विवाद की स्थिति बनती जा रही है। एक ओर जहां मुख्य सचिव के बेटे आईएएस अमनबीर सिंह को कलेक्टर बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब गुना से हटाई गईं सीएसपी नेहा पचीसिया की विवादित पोस्ट सामने आई है। आईजी अविनाश शर्मा को लेकर लिखी फेसबुक पोस्ट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएसपी नेहा ने गुना से हटाए जाने के बाद फेसबुक पर लिखा था- आईजी अविनाश शर्मा इस अवर कल्प्रिट। बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा दी। सीएसपी नेहा ने एक टीआई पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीआई ने यह चैलेंज दिया था कि वह तीन महीने में मुझे हटवा देगा।

यह भी पढ़ें- क्यों CS इकबाल सिंह के IAS बेटे को कलेक्टर बनाने पर उठ रहे सवाल?

गलत फीडबैक पर कार्रवाई
सीएसपी नेहा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मुझे गलत फीडबैक के चलते हटाया गया है। सीएसपी ने ट्रांसफर को रूटीन बताते हुए कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि गलत लोगों के फीडबैक पर मुझ पर एक्शन लिया गया। मेरे काम का फीडबैक जनता से लिया जाना चाहिए था।

भेदभाव की शिकार
पुलिस अधिकारी नेहा ने अपने साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि गुना आते ही यह महसूस होने लगे था कि मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। मेरे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और लोगों के बीच सम्मान मिलने से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही थी।

होगी विभागीय कार्रवाई
सोशल मीडिया पर तीखी पोस्ट लिखने पर सीएसपी नेहा पचीसिया को विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा के मुताबिक अगर ऐसा लिखा होगा तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ट्रांसफर रद्द करने की मांग
इधर सीएसपी नेहा को गुना से हटाए जाने का विरोध भी हो रहा है। प्रदीप यादव नामक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर सीएसपी नेहा को वापस गुना में पदस्थ किए जाने की मांग की है। इस संबंध में एक आडियो भी वायरल हो रहा है।

Back to top button