हबीबगंज स्टेशन को अटल जंक्शन बनाना है : साध्वी प्रज्ञा
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya) ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की बात कही।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में नाम बदलने की राजनीति में अब हबीबगंज का नंबर आ गया है। पूर्व सांसद और पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने भी इसी तरह की मांग की थी, भाजपा के कई नेता सुनियोजित तरीके से भोपाल और मध्यप्रदेश में स्थानों के नाम बदलने का आंदोलन चला रहे हैं, इसके पहले उमा भारती (Uma Bharti) ने भोपाल के पास स्थित हलाली डैम का भी नाम बदलने की पैरवी की थी।
दिल्ली में रेल्वे संसदीय स्थाई समिति की बैठक में समिति की सदस्य भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya) ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की बात कही।
बैठक के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में हबीबगंज रेल्वे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा।
बैठक के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए भी रेल्वे का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रेल्वे मंत्रालय, रेल्वे बोर्ड, रेल्वे संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों एवं डीआरएम सहित सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
रेल्वे संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया।
इसके अलावा नवीन कार्यों के तहत मध्य प्रदेश के विकास का ध्यान रखते हुए मुंबई से उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए बलिया- छपरा- मुज्जफरपुर तक ट्रेन चलाने की मांग समिति के समक्ष रखी।
उल्लेखनीय है कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण जारी है। हबीबगंज स्टेशन को मार्च 2017 से पुन: विकसित करने का काम चल रहा है। रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों को विश्व स्तरीय स्टेशन व एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा दी जाएगी। यह काम अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें_कंगना ने किसानों को आतंकवादी बताया तो कांग्रेस ने रुकवा दी शूटिंग!