क्यों, सलमान खान की बहन ने खरीदा आधा अधूरा बंगला?
लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री इन दिनों अपने नए फ्लैट के चलते खूब चर्चे में हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री इन दिनों अपने नए फ्लैट के चलते खूब चर्चे में हैं। ख़बरों की मानें तो अलवीरा खान ने मुंबई के काटा रोड पर 30 कार पार्किंग वाला एक सी फेसिंग डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह फ्लैट सलमान खान की बहन ने काटा रोड की एक हाउसिंग सोसाइटी में खरीदा है जिसमें ज्यादातर सदस्य सलमान खान के परिवार के ही लोग हैं।
इस 11 मंजिला भवन निर्माण के लिए मुंबई नगरपालिका ने सितंबर 2006 में अनुमति दी थी। इसके पहले 1999 में इस प्रॉपर्टी के डेवलपर आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने देख समझौते के बाद काम आरंभ किया था। इस भवन का नाम कार लेट बिल्डिंग है जो 3000 से भी ज्यादा स्क्वायर फीट के इलाके में फैली है। इस हाउसिंग सोसायटी के अन्य सदस्य अरबाज खान तथा अन्य पारिवारिक लोग हैं।
सलमान खान की माँ सलमा खान इस सोसाइटी की चेयरमैन हैं तो वहीँ दूसरी ओर अतुल अग्निहोत्री सेक्रेटरी हैं। भवन का निर्माण 2009 में चालू हुआ था और 8 मंजिल तक यह बिल्डिंग बन पाई थी कि काम बंद हो गया। अब सलमान खान की बहन के द्वारा 20 करोड़ रुपए में इसका एक फ्लैट खरीदने के बाद इस बात की उम्मीद जगी है कि यह भवन जल्दी ही पूरा हो जाएगा। इस फ्लैट की खरीदी में 1 करोड़ 21 लाख रुपए का टैक्स चुकाया गया है। उल्लेखनीय है कि सलमान खान की एक बहन अलवीरा खान की शादी फिल्म अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से हुई थी।
सलमान के पिता का मध्यप्रदेश कनेक्शन
अतुल अग्निहोत्री बीते जमाने के फिल्म स्टार रहे हैं पर वे बहुत ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहे क्योंकि उनकी कोई बड़ी फिल्म हिट नहीं हुई। सलमान खान के पिताजी का मध्य प्रदेश कनेक्शन रहा है। सलमान खान स्वयं का जन्म इंदौर में हुआ है और उनके पिताजी जिन्होंने कि एक समय शोले फिल्म के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका स्क्रिप्ट लिखने में निभाई थी उनका भोपाल से संबंध रहा है।