MP

CM शिवराज ने किया विधानसभा का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा यह नियमों का उल्लंघन

भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बयान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में कमल नाथ शिवराज सिंह चौहान को कहते हैं कि – कम से कम आपकी साइकिल हमें दिलवा दीजिए। इस पर शिवराज कहते हैं कि – आपकी उम्र का लिहाज करता हूं। किसी भी कीमत पर आपको साइकिल नहीं दूंगा।

शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस वीडियो को वायरल करने पर कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की है। कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा ने इस ट्वीट पर कहा है कि – इस तरह विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो सार्वजनिक करना नियमों के विरूद्ध है। विधानसभा किसी एक दल का नहीं होता। यह सभी दलों से मिलकर बनती है। यह सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1365543329849466880?s=20

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह विशेषाधिकार का मामला है। यदि आपको विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो ही वायरल करना था तो नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी के सिलसिलेवार सारे आरोपों का व आपको दिये गये करारे जवाबों का भी वीडिओ जारी करने का साहस दिखाना था। सिर्फ़ एक पक्ष का वीडिओ जारी कर आप क्या बताना चाह रहे है? यह तो विशेषाधिकार हनन है।

Back to top button