भोपाल (जोश होश डेस्क) कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं राज्यसभा और उनके समर्थन में इस्तीफा देने वाले अधिकांश विधायक भी दोबारा विधानसभा पहुंच चुके हैं। इसके बीच सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता भाजपा में एडजस्ट होते नहीं दिख रहे। इसका एक उदाहरण रविवार को ग्वालियर में दिखाई दिया।
दरअसल मुरैना में रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बूथ क्रमांक 11 के अध्यक्ष रामवीर निगम के निवास पर भोजन करने पहुंचे थे। सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा भी इन नेताओं के साथ कार्यकर्ता के घर प्रवेश करना चाहते थे लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता से उन्हें रोक दिया।
इसके बाद सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता के बीच करीब दस मिनट तक तीखी बहस हुई। इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मौके पर मौजूद भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और अन्य सिंधिया समर्थकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
वहीं घटना के बाद सिंधिया समर्थक काफी नाराज दिखे। यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया समर्थक पूरी घटना की शिकायत दिल्ली जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे। साथ ही भविष्य में उनकी उपेक्षा न हो इसे लेकर भी कार्यकर्ता सिंधिया से बात करेंगे। दूसरी ओर रविवार को मुरैना में भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।
इससे पहले भी उपचुनाव के दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों की भाजपा नेताओं से भिड़ंत हो गई थी। सिंधिया के स्वागत को लेकर एयरपोर्ट पर हुई बहस अपशब्दों के बाद जूते चप्पल तक पहुंच गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं इंदौर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का सिंधिया समर्थकों को लेकर दिया बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था।
कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई आपसी तकरार पर तंज कसा है
कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनावों के करीब आते ही भाजपा में यह टकराव और भी देखने को मिलेगा। ग्वालियर शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में सिंधिया समर्थक नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। ऐसे में स्थानीय भाजपा नेताओं से उनका मनमुटाव सामने आना तय माना जा रहा है।