Sports
जसप्रीत बुमराह ने संजना से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
भोपाल (जोशहोश डेस्क) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली। बुमराह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करके दी है। बुमराह और संजना ने गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में शादी की।
बुमराह द्वारा सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी देने के बाद क्रिकेट जगत से शादी की बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। सुरेश रैना, हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या और कोलकाता नाइटराइडर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी हैं।
बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए बीसीसीआई से इजाजत मांगी थी। जिसके बाद बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया था। बुमराह को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया है।