पकड़ा गया मध्यप्रदेश का कुख्यात लुटेरा, एक ही परिवार पर दर्ज हैं 160 FIR
भोपाल (जोशहोश डेस्क) भिंड पुलिस ने मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के कुख्यात लुटेरे को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके लिए पुलिस को 27 बार कन्नौज के छिबरामऊ और उस्मानपुर जाना पड़ा। पकड़े गए लुटेरे के एक भाई का एनकाउंटर हो चुका है। वहीं उसके परिवार के सदस्यों पर हत्या, लूट, मारपीट और उगाही की 160 एफआईआर उत्तरप्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बता दें कि लुटेरे के तीन भाई पहले से ही जेल में बंद हैं।
ये कुख्यात परिवार कन्नौज जिले के छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव के रहने वाले हैं। पूरे जिले में इनका ही आंतक है। भिंड में पकड़ा गया लुटेरा दो साल से अपने साथियों के साथ लूट को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
वर्ष 2018 से 2020 के बीच भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्रों में छह वारदातें हुई हैं। पुलिस को इन वारदातों में कई चीजें एक सी मिली। जैसे हर बार तीन लुटेरे लूट को अंजाम देने आते थे। वे एक जैसी गाड़ी में आते थे। इसके साथ ही पुलिस को घटनास्थल पर एक ऐसा क्लू मिला, जिसमें उन्होंने पाया कि इसका सीधा संबंध कन्नौज जिले के छिबरामऊ से है।
पोस्टर बनवाने आया और पकड़ा गया
पुलिस ने जब भिंड से बदमाश को पकड़ा तब वह अपनी भाभी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतारने के लिए उसका पोस्टर बनवाने आया था। पुलिस की गिरफ्त में आ जाने के बाद भी लुटेरे के तेवर कम नहीं हुए थे। उसने पुलिस से कहा कि उसकी भाभी जिला पंचायत सदस्य बनेंगी और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।
पुलिस-नेताओं से है साठगांठ
इस गिरोह का मुख्य लुटेरा फतेहगढ़ जेल में बंध है। उसका नाम मिंटो उर्फ अजय राठौर है। बताया जा रहा है कि उसकी पुलिस से लेकर राजनीति तक में गहरी पैठ है। पुलिस को इन अपराधियों के फेसबुक अकाउंट से कई राजनेताओं के साथ फोटो मिले हैं। मिंटो उर्फ अजय राठौर पर 25 एफआईआर दर्ज हैं। वहीं राहुल के सबसे बड़े भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा पर 38 अपराध दर्ज हैं। तीसरे भाई टिल्लू की मौत पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी है। उसपर भी आधा सैकड़ों से अधिक मामले दर्ज थे। चौथा भाई संजू राठौर है जिस पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
कन्नौज जिले में भाइयों का आतंक
ASP ने बताया कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ, उस्मानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में राहुल राठौर व उसके तीन भाइयों का आतंक है। राहुल का सबसे बड़ा भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा (52) पर 38 अपराध दर्ज हैं। इसके बाद दूसरे भाई मिंटो उर्फ अजय राठौर (45) पर 24 FIR दर्ज हैं। तीसरा भाई टिल्लू था, जिसकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। टिल्लू पर आधा सैकड़े से ज्यादा मामले दर्ज थे। चौथा भाई संजू राठौर (35) है, जिस पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मिंटो के बेटे पर भी 10 मामले दर्ज हैं।