‘मेरी होली, मेरे घर’ शिवराज ने दिया नारा, तो क्या नहीं होगी होली की धूम?
एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के मामले हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, दूसरी तरफ एक बड़ा त्यौहार होली आने को है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के मामले हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, दूसरी तरफ एक बड़ा त्यौहार होली आने को है। बढ़ती कोरोना की रफ़्तार देखते हुए सीएम शिवराज ने ‘मेरी होली- मेरे घर’ के नारे को त्योहार पर दिनचर्या में उतारा जाएगा। सीएम का कहना है, त्यौहार पारिवारिक स्तर पर सावधानी के साथ मनाए जाएं। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि होली को लेकर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा। प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पिछले माह की तुलना में ज्यादा केस आ रहे हैं। 23 मार्च को संकल्प अभियान होगा। इस दिन प्रदेश में सुबह 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे, जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है। बता दें कि 29 मार्च को होली है, जबकि 28 मार्च रविवार को मुस्लिमों का त्योहार शब-ए- बारात है। इसके अलावा अप्रैल माह में रंगपंचमी और रमजान का महीना शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से नहीं खुलने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उससे नहीं लगता कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसे लेकर भी जल्द बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर भी एक बार फिर बैठक की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पहले भी उपाय किए गए थे। इसका जनता ने पालन भी किया था। अब फिर से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने ग्राहक के खड़े होने के लिए गोले बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस कार्य को देखेंगे और जरूरत पड़ी तो वे खुद भी गोले बनाएंगे।
बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय करेगें कि आगे चलकर प्रदेश में लॉकडाउन होगा या नहीं, साथ ही यह बात साफ़ हो जाएगी कि होली जैसे त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा या नहीं क्योंकि ‘मेरी होली, मेरे घर’ के नारे से इशारा होली घर बैठकर मनाने की ओर ज्यादा ज़ोर देता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के दिन भी लॉकडाउन किया जा सकता है।