ग्वालियर: सड़क हादसे में 13 की मौत, फिर अफसोस फिर मुआवजा
ग्वालियर में मंगलवार सुबह ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं हैं।
ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) सीधी बस हादसे के बाद सड़क पर सख्ती के दावों की फिर हवा निकल गई। ग्वालियर में मंगलवार सुबह ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं हैं। हमेशा की तरह इस सड़क हादसे पर भी जिम्मेदारों ने अफसोस जता मुआवजे का ऐलान कर दिया है।
हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक ऑटो और बस आपस में भिड़ गए। बस की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दो बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में 9 महिलाएं शामिल है। सभी महिलाएं ऑटो में बैठकर आंगनवाड़ी में रसोई बनाने जा रही थीं। उसी समय मुरैना की ओर से आ रही बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफ़सोस जताया। उन्होंने ट्वीट किया-
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मरने वालों को 4- 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
न रफ़्तार न ओवरलोडिंग पर लगाम
सीधी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने सख्त तेवर दिखाए थे परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत भी सड़कों पर उतर वाहनों की अकस्मात चेकिंग करते नजर आए थे लेकिन ये सब औपचारिकताएं ही साबित हुईं। न तो वाहनों की रफ़्तार पर अंकुश लग सका ओर न ही ओवरलोडिंग पर। रफ़्तार और ओवरलोडिंग के चलते आज फिर 13 लोगों की जान चली गई।