MP

महामारी में भोपाल जैन समाज की अनूठी पहल,धर्मशालाएं बनी कोविड सेंटर

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े काफी भयानक हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या इतनी तेज़ी से बढ़ रही है कि अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं। प्रदेश में ऐसे संकट के समय में भोपाल जैन समाज ने पीड़ितों के लिए धर्मशालाओं के दरवाजे खोल दिए हैं। जैन समाज ने शहर में स्थित चार धर्मशालाओं को कोविड-19 का क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है।

श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ने कोरोना मरीजों के लिए धर्मशालाएं निःशुल्क देने की पहल
श्री‍ दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु ने बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना से कोरोना काल में जैन समाज सेवा कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के बाद से अन्नपूर्णा वाहन रोजाना सुबह-शाम शहर में घूमता है। विशेषकर शहर के अस्पतालों में भर्ती निर्धन मरीजों की सेवा में लगे लोगों को‍ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। फुटपाथ पर रहने वाले असहाय लोगों को भी भोजन कराया जा रहा है।

सीएम को लिखा पत्र
इस संबंध में ट्रस्ट ने सीएम शिवराज को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना मरीजों का इलाज कराने के लिए जैन मंदिरों की धर्मशालाओं को कोविड सेंटर बनाया जाए और मरीजों का इलाज किया जाए।

कहां है कितने बेड

  • हबीबगंज जैन मंदिर धर्मशाला- 40‍ बिस्तर
  • जवाहर चौक जैन मंदिर धर्मशाला- 60 बिस्तर, दो हॉल
  • चौक मंदिर (संत भवन) 50 बिस्तर, 25 कमरे, एक हॉल
  • झिरनों मंदिर (रॉयल मार्केट) धर्मशाला- 30 बिस्तर, 15 कमरे

बता दें, ऑक्सीजन के अभाव और समय पर इलाज नहीं मिलने से राज्य के अलग-अलग जिलों में कोविड मरीजों की मौत हो रही है, इसी बीच जैन समाज ने जैन मंदिरों की धर्मशालाओं को निशुल्क कोविड सेंटर बनाने की पहल की है।

Back to top button