MP

MP से चार राज्यों में बस परिवहन पर रोक बढ़ी, रायसेन-बैतूल में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ अंतरराज्यीय बस परिवहन पर 23 तक रोक बढ़ा दी गई है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना के हालातों में सुधार होते दिखने लगा हैं। सुधरते हालात के बीच सरकार अभी किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ अंतरराज्यीय बस परिवहन पर 23 मई तक रोक बढ़ा दी गई है। प्रदेश के नरसिंहपुर , रायसेन और बैतूल जिलों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी गई है।

प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र के साथ अंतरराज्यीय बस परिवहन सुविधा पर अभी रोक जारी रहेगी। सरकार ने रोक के आदेश को 23 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह रोक 15 मई तक लागू थी। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब इन राज्यों से न बसें आ सकेंगी और न ही जा सकेंगी।

दूसरी ओर राजधानी से सटे हुए रायसेन जिले में कोरोना कर्फ्यू अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। नरसिंहपुर में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। बैतूल कलेक्टर ने भी ने भी जिले में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया है।

वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7557 नए केस सामने आए। यह बीते एक महीने का सबसे कम आंकड़ा है। यह लगातार दसवां दिन है जब कोरोना के नए केस की संख्या में लगातार कमी दिखाई दी। वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी एक लाख से नीचे आ गया है।

प्रदेश के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि महीने के प्रारंभ में जो पाॅजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गय था वह अब घटकर करीब 11 प्रतिशत हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हालात में सुधार होता जरूर दिख रहा है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दी जा रही है।

Back to top button