MP

ग्वालियर: CM शिवराज को ज्ञापन देना चाहते थे पत्रकार, पुलिस ने किया अरेस्ट

दतिया में दो पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के विरोध में स्थानीय पत्रकार मुख्यमंत्री शिवराज को ज्ञापन देना चाहते थे।

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने पहुंचे पत्रकारों को रविवार को पुलिस प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा। पत्रकारों को शिवराज से मिलने से पहले ही अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि कुछ देर बाद पत्रकारों को रिहा कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि दतिया में दो पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के विरोध में स्थानीय पत्रकार मुख्यमंत्री शिवराज को ज्ञापन देना चाहते थे। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए इससे इंकार किया। विरोध पर पत्रकारों को अरेस्ट कर एक होटल के पास ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि पत्रकारों ने शांतिपूर्वक गिरफ्तारी दी है।

वहीं पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने शिवराज सरकार की आलोचना की। वहीं भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने सरकार का बचाव किया।

हालांकि लोकेंद्र पाराशर की सफाई पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली-

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना समीक्षा के लिए रविवार को ग्वालियर पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकार दतिया की घटना को लेकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। दतिया में दो पत्रकारों से मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से पत्रकार नाराज थे।

Back to top button