MP

जबलपुर के पिटाई कांड में औवेसी की एंट्री, पूछा- उन उग्रवादियों पर केस क्यों नहीं?

औवेसी ने शुक्रवार को लगातार तीन ट्वीट कर जबलपुर में युवक की पिटाई पर सवाल उठाए

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) लाॅकडाउन में एक युवती का मोबाइल रिचार्ज करने के दौरान दुकान का शटर डाउन करने पर एक वर्ग विशेष के युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन औवेसी ने इस मामले पर सवाल उठाया है कि अगर लाॅकडाउन पालन न करने का ही मामला दर्ज हुआ है तो उन उग्रवादियों के खिलाफ मामला क्यों दर्ज नहीं हुआ?

औवेसी ने शुक्रवार को लगातार तीन ट्वीट कर जबलपुर में युवक की पिटाई पर सवाल उठाए-

औवेसी ने यह भी कहा कि कोई भी सभ्य समाज ऐसे अपराधियों को पनाह नहीं दे सकता, एक सभ्य समाज में ऐसे लोग अभी तक जेल में होते और उनका सामाजिक बहिष्कार हो गया होता।

गौरतलब है कि गुरुवार को जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक वर्ग विशेष के दुकानदार को कुछ युवक कपडे उतार कर पीटते नजर आ रहे थे। पीटने वाले युवक बजरंग दल के बताए जा रहे थे। दुकानदार पर आरोप था कि एक युवती का मोबाइल रिचार्ज करने के दौरान उसने दुकान का शटर डाडन कर लिया था।

हालांकि बाद में युवती का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें उसने कहा था कि दुकानदार ने लाॅकडाउन के कारण पुलिस के डर से दुकान का शटर डाउन किया था। उसके साथ कोई अभद्रता नहीं हुई थी। उसने दुकानदार के खिलाफ कोई केस दर्ज न करने का भी वीडियो में अनुरोध किया था।

Back to top button