MP

इंतजार शर्मनाक, सरकार अपने विमान से क्यों नहीं लाई शहीद की पार्थिव देह- कमलनाथ

रतलाम के सपूत कन्हैया लाल जाट की पार्थिव देह के लिए इंतजार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शर्मनाक बताया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) सिक्किम में शहीद हुए रतलाम के सपूत कन्हैयाल लाल जाट की पार्थिव देह के लिए इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्थिव देह के लिए इंतजार को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने विमान से शहीद की पार्थिव देह बुलवानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

रतलाम जिले के गुणावद निवासी लांसनायक कन्हैयालाल जाट सिक्किम में पदस्थ थे। सेना के वाहन की सफाई करते समय हुए हादसे में वे 22 मई को शहीद हो गए थे। सूचना मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया था। अब शहीद कन्हैयालाल की पार्थिव देह का उनके परिजनों को इंतजार है। बताया जा रहा है कि पार्थिव देह 25 मई की शाम तक ही रतलाम पहुंच पाएगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले पर शिवराज सरकार की खिंचाई की है। उन्होंने मंगलवार को लगातार तीन ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए।

कमलनाथ ने लिखा कि पूरा परिवार, पूरा गाँव उम्मीद भरी निगाहो से रोज़ शहीद जवान के शव मिलने का इंतज़ार कर रहा है, सरकार से रोज़ व्यवस्था व मदद कर शव दिलवाने की गुहार कर रहा है ? सरकार को शहीद जवान के शव को लाने की पूर्ण व्यवस्था करना थी, अपना विमान भेज शहीद जवान के शव को लाना था लेकिन सरकार ने परिवार की कोई मदद नहीं की ? यह बेहद शर्मनाक कृत्य व घोर लापरवाही है ?

सीधी फ्लाइट न होने से देरी

बताया जा रहा है कि शहीद की पार्थिव देह सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंचनी थी इसके बाद दिल्ली से इस दिन सीधी फ्लाइट न होने से 25 मई की दोपहर तक दिल्ली से इंदौर पहुंचेगी। फिर सड़क मार्ग से पार्थिव देह को रतलाम लाया जाएगा। गुणावद में 26 मई को शहीद कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button