बुंदेलखंड के पत्रकार आशीष सागर को मिल रही धमकियां, माफिया बेखौफ क्यों?
आशीष सागर पिछले कई वर्षों से बुंदेलखंड के पर्यावरण, बालू खनन, पेड़ों की कटाई जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनों कलम चला रहे हैं।
सागर (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश में शराब माफिया की खबर के बाद एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदेहास्पद मौत को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बुंदेलखंड के पत्रकार आशीष सागर को भी माफियाओं से धमकी मिल रही है। आशीष सागर रेत माफियाओं की धमकियों का शिकार हो रहे हैं।
आशीष साागर को उनकी निर्भीक रिपोर्टिंग को लेकर धमकियां मिल रही हैं। आशीष सागर ने हाल ही में केन नदी से बालू खनन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी इसके बाद कुछ अज्ञात लोग उन्हेें धमकाने घर तक पहुंच गए थे। अच्छा यह था कि आशीष उस समय घर पर नहीं थे। अज्ञात लोग आशीष की मां से यह कह गए कि ‘अपने बेटे को समझा लेना’।
आशीष सागर पिछले कई वर्षों से बुंदेलखंड के पर्यावरण, बालू खनन, पेड़ों की कटाई जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनों कलम चला रहे हैं। हालांकि अपने इन्हीं कार्यों के चलते इस समय इन्हें धमकियां मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर आशीष के लिए आवाजें भी उठ रही हैं
दूसरी ओर बुंदेलखंड में पत्रकारों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर वे माफियाओं के निशाने पर हैं तो दूसरी ओर उन्हें प्रशासन के दमन का सामना भी करना पड़ रहा है। हाल ही में सागर में तालाब सफाई में भ्रष्टाचार’ के मुद्दे को उठा रहे पत्रकार पंकज सोनी पर भी प्रशासन ने IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पत्रकारिता जगत में इसे सीधा-सीधा पत्रकारों को धमकाने का प्रयास माना जा रहा है।