हनुमान जी से श्रीराम मंदिर के चंदे की रक्षा की प्रार्थना कर रही कांग्रेस
श्रीराम मंदिर के लिए एकत्रित धनराशि को लेकर सवाल, कांग्रेस बजरंगबली से कर रही प्रार्थना।
श्योपुर (जोशहोश डेस्क) श्रीरामजन्मभूमितीर्थ क्षेत्र द्वारा जमीन खरीदी से उपजे विवाद के बाद श्रीराम मंदिर के लिए एकत्रित धनराशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब कांग्रेस हनुमान मंदिरों में जाकर श्रीराम मंदिर के लिए एकत्रित धनराशि की सुरक्षा और उसमें हेरफेर करने वालों को दंडित किए जाने की प्रार्थना कर रही है। श्योपुर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने इसी संदर्भ में हनुमान मंदिर जाकर प्रार्थना की।
श्रीराममंदिरतीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय पर दो करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदने के बाद से सवाल उठ रहे हैं। जोशीमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने चंपत राय को हटाने की मांग की है। वहीं श्रीरामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने भी जांच की मांग की है। हनुमान गढी के मुख्य पुजारी महंत राजूदास भी न्यास द्वारा जमीन खरीदी की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।
विवादों के बीच अब श्रीराममंदिर निर्माण के लिए एकत्र धनराशि को लेकर अब कांग्रेस हनुमान मंदिरों में प्रार्थना कर रही है। श्योपुर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर पहुंच इस संबंध में प्रार्थना की और चंदे में हेर फेर करने वालों को दंडित किए जाने की कामना की और पाठ किया।
रामनिवास रावत ने कहा कि भगवान राम के समस्त कार्य महावीर हनुमान ही करते हैं। करोड़ों आस्थावान हिंदुओं ने अपने आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए खुले मन से धनराशि एकत्र की है। इस राशि की सुरक्षा श्री हनुमान ही करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है। रावत ने कहा कि बजंरग बली इस राशि में हेरफेर करने वालों को दंडित करने की कृपा भी करें।
इससे पहले पूर्व मंत्री तरुण भनौत ने भी श्रीराम मंदिर के लिए बजरंगबली के नाम ज्ञापन सौंपा था।
प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनौत जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मंदिर पहुंचे थे। मंदिर पहुंच कर तरुण भनौत ने रामभक्त हनुमान को एक ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें तरुण भनौत ने बजरंगबली से गुहार लगाई थी कि वो मंदिर के लिए मिले चंदे की रक्षा करें।