MP

दाम बढ़ाए सब्सिडी घटाई, चोरी और सीनाजोरी पर उतरी सरकार-कमलनाथ

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुए इजाफे पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुए इजाफे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि एक ओर दाम बढ़ाये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सब्सिडी खत्म की जा रही है। सरकार चोरी और सीनाजोरी पर उतर आई है।

कमलनाथ ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक दिन पहले की गई 25.50 रुपए की वृद्धि पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि रसोई गैस के दाम में 25.50 रुपये की वृद्धि के बाद भोपाल में सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपए हो गई है। एक तरफ कीमत बढ़ाई जा रही है और दूसरी तरफ सब्सिडी चुपके से खत्म कर दी गई है। सरकार चोरी और सीनाजोरी पर उतर आई है। लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाने की साजिश बंद करिए।

गौरतलब है तेल कंपनियों ने 2021 में पांचवीं बार एक जुलाई को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी। इसके साथ ही पिछले एक साल में घरेलू सिलेंडर की कीमत 311.50 रुपए बढ़ चुकी है। नवंबर 2020 में जब घरेलू सिलेंडर की कीमत 692.50 रुपए थी तब उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपए मिलते थे। उसके बाद से कीमतों में 240.50 रुपए की वृद्धि हो चुकी है पर सब्सिडी अभी भी के रूप में अभी भी 79.26 रुपए ही मिल रहे हैं।

कमलनाथ ने घरेलू गैस सिलेंडर के अलावा वैक्सीन की कमी को लेकर भी सरकार को नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट किया कि सरकार को टीकाकरण केंद्रों की संख्या और टीका लगाने के दिन बढ़ाने चाहिए।

बीते कुछ दिनों से वैक्सीन केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। कई केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ रही है। जिससे भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं वैक्सीन सेंटर पर पर्याप्त वैक्सीन के अभाव में विवाद की स्थिति भी बन रही है। वहीं सरकार पर महाभियान के लिए वैक्सीनेशन की रफ़्तार कम करने के आरोप भी लग रहे हैं।

Back to top button