Entertainment

स्वामी ओम Bigg boss वाले नहीं रहे

मुंबई (जोशहोश डेस्क) विवादास्पद बाबा और बिग बॉस के प्रतियोगी रहे स्वामी ओम (Swami Om) का करोना के बाद की बीमारियों के चलते आज निधन हो गया। उनका दाह संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर आज किया जाएगा।
उनके पारिवारिक मित्र ने बताया कि स्वामी ओम कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आ जाने के बाद उससे संबंधित अन्य बीमारियों से ग्रस्त चल रहे थे। इस बीच में उन्हें इलाज के लिए दिखाया गया और दवाई चल रही थी लेकिन बाद में उन्हें पैरालिसिस स्ट्रोक हो गया जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई और गाजियाबाद के लोनी स्थित DLF अंकुर विहार में आज निधन हो गया।

बिगबॉस के घर से निकाले गए थे स्वामी ओम
स्वामी ओम को बिग बॉस के दसवें सीजन में देखा गया था। वह घर के अंदर विवादों से घिरे थे। घर में रहते हुए उन्होंने शो के प्रतियोगी बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर अपना यूरिन छिड़का था, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इतना ही नहीं शो होस्ट सलमान खान ने भी स्वामी ओम को खासी झड़प लगाई थी, स्वामी ओम ने बिगबॉस के घर में रहकर कभी औरतों की इज्जत नहीं की, जिसके कारण जनता काफी स्वामी ओम से भड़की रहती थी।

सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में मिली थी राहत
साल 2017 में निजता जैसे गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2017 को बिग बॉस से चर्चित हुए स्वामी ओम पर सुप्रीम कोर्ट ने दस लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था। दरअसल स्वामी ओम ने याचिका में कहा था कि हाई कोर्ट और सुप्रीम में जजो की नियुक्ति करते समय CJI से सिफारिश क्यों ली जाती है? इसी पर CJI खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच के सामने ये केस आया तो कोर्ट ने कहा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन स्वामी ओम ने इस पर जवाब दिया था कि वो ‘बिग बॉस’ के जरिए पहले ही बहुत पब्लिसिटी पा चुके हैं। इस मामले में बीते साल कोर्ट ने उन्हें जुर्माने के 10 लाख की जगह 8 हफ्ते में 5 लाख रुपए जमा करवाने कहा था।

अति महत्वाकांक्षी स्वामी ओम अपने आप को बहुत बड़ा तांत्रिक मानते थे और तरह-तरह की कपोल कल्पित भविष्यवाणियां करते रहते थे।

यह भी पढ़ें-170 अरब डॉलर के मालिक, Amazon के सीईओ जेफ बेजोस छोड़ेगें अपना पद

Back to top button