Entertainment

विवादों में घिरती गंगूबाई, 21 मई को अलिया-भंसाली की कोर्ट में हाज़िरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुश्किलों में घिरती जा रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुश्किलों में घिरती जा रही है। लगातार विरोध के बीच मुंबई की मझगांव अदालत ने आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और फिल्‍म के राइटर को समन भेजा है और हाजिर होने के आदेश दिए हैं। मुंबई की एक चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट ने सभी को 21 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।

फिल्म को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने फिल्म का नाम बदलने की मांग की। उनका कहना है कि इसस काठियावाड़ शहर की छवि खराब होगी। अब फिल्म को एक और विवाद का सामने करना पड़ेगा।

ताज़ा मामले में मजिस्‍ट्रेट ने यह समन क्रिमिनल मानहानि केस के तहत भेजा है। बाबू रावजी शाह नाम के एक शख्स ने मानहानि का यह केस दर्ज करवाया था। बाबू रावजी का दावा है कि वह गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्‍म के कारण उनके परिवार की बदनामी हो रही है।

बाबू रावजी का कहना है कि हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्‍वीन्‍स ऑफ मुंबई’ में लिखी बातें सच नहीं हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली ने झूठे तथ्‍यों को आधार बनाकर फिल्‍म का निर्माण किया है। ऐसे में उन्‍होंने फिल्‍म के निर्देशक के साथ ही उपन्‍यास के लेखक के ख‍िलाफ भी मानहानि का दावा किया है। बाबू रावजी इससे पहले सेशंस कोर्ट भी गए थे।

उन्‍होंने वहां फिल्‍म के प्रोमो और ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी गुहार को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता है, क्‍योंकि किताब 2011 में रिलीज हुई थी और वह अब 2020 में श‍िकायत दर्ज करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें_Happy Birthday Alia : रणबीर के बिना आलिया का बर्थडे, दिखी सीता की पहली झलक

ऐसे में साफ है कि लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है। अब देखना होगा कि कोर्ट के समन के बाद आलिया और संजय पहुंचते हैं कि नहीं। फिल्म रिलीज से पहले लगातार मुसीबतों में घिरी हुई है।

Back to top button